लखनऊ। गश्त के दौरान पुलिस टीम पर हमले की घटना को छिपाना निगोंहा थाना इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया। एक दिन बाद घटना की जानकारी होने पर एसपी ग्रामीण आदित्य लांगेह ने इंस्पेक्टर निगोहा चिरंजीव मोहन को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही आला अधिकारियों की जानकारी में आने के बाद पुलिस ने एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है। हालांकि पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
घटना मंगलवार की है। लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए निगोंहा पुलिस ने क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी बीच करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस घटना की जानकारी निगोंहा इंस्पेक्टर ने अपने किसी सीनियर अफसर को नहीं दी। बुधवार देर शाम घटना की जानकारी होते ही एसपी ने काम में लापरवाही समेत कई मामलों को लेकर इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया।
एसपी ग्रामीण के मुताबिक कई मामलों में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर की कार्रवाई की गई है। पुलिस पर हमला और पथराव की बड़ी घटना को निगोहां इंस्पेक्टर छुपाते रहे। आला अधिकारियों से घटना को छुपाने और लापरवाही पर एसओ निगोहा पर कार्रवाई की गई है।