देवरिया। आचार्य व्यास मिश्र स्मृति देवरिया महोत्सव समिति द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए आज एस०एस०बी०एल०इंटर कालेज, देवरिया में बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन कर रहे 132 शिक्षकों को मास्क और विद्यालय प्रशासन को परीक्षकों के प्रयोग के लिए सेनेटाइजर और हाथ धोने का साबुन दिया गया।
एस०एस०बी०एल० इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ अजय मणि त्रिपाठी ने कहा की कोरोना वायरस को समाप्त करने की इस लड़ाई में संस्था मास्क, सेनेटाइजर ,साबुन का वितरण कर सराहनीय योगदान कर रही है और आमजनमानस को जागरूक करने का कार्य कर रहे है, इस कार्य मे और भी संस्थाओ को आगे आना चाहिए।
समिति अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि समिति द्वारा लगातार लोगो में जनजागरूकता का कार्य किया जा रहा है, बचाव की जानकारी और जनजागरूकता के माध्यम से ही हम इस लड़ाई को जीत सकते है।
इस अवसर पर समिति की श्रीमती सिमा जायसवाल और डॉ माया सिंह जी ने प्रधानाचार्य डॉ अजय मणि त्रिपाठी को अपने द्वारा बनाये गए मास्क, सेनेटाइजर और हाथ धोने के साबुन का पैकेट प्रदान किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ अजय मणि , डिप्टी हेड शिवानन्द नायक, जय प्रकाश यादव, शशिभूषण शुक्ल, समिति के अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र, डॉ माया सिंह , श्रीमती सिमा जायसवाल उपस्थित रहे।