औरंगाबाद। महाराष्ट्र में औरंगाबाद के पास रेलवे ट्रैक पर 16 प्रवासी मजदूरों की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। सभी मजदूर मध्य प्रदेश जा रहे थे। हादसा औरंगाबाद में करमाड स्टेशन के पास हुआ। घटना उस वक्त हुई जब मजदूर रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे, पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख की सहायता देने का एलान किया है।
जिन लोगों पर ट्रेन गुजरी सभी प्रवासी मजदूर थे। यह हादसा शुक्रवार तड़के सुबह 5:15 मिनट का है जिसमें सोलह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। पीएम मोदी के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने औरंगाबाद रेल हादसे पर शोक व्यक्त किया है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके हादसे पर दुख जाहिर किया उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि “राहत कार्य चल रहा है और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हादसे में मरे लोग लोगों की आत्मा को भगवान शांति दे।”
रेल मंत्रालय ने बताया कि घटना बदलापुर और के कर्नाड स्टेशन के बीच की है। ये इलाका रेलवे के मनमाड सेक्शन में आता है। शुक्रवार तड़के मजदूर रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे। माल गाड़ी के ड्राइवर ने उन्हें देख लिया था बचाने की कोशिश भी की पर हादसा हो गया मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।