चंडीगढ़। पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार को एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिग-29 क्रैश हो गया। पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा। उसे हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर लिया गया है।
एयरफोर्स के प्रवक्ता विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने बताया कि 8 मई को सुबह 10:45 बजे एक मिग-29 विमान ट्रेनिंग पर था, तभी जालंधर एयरबेस के पास हादसा हो गया। विमान में तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी, लिहाजा पायलट विमान को नियंत्रित करने में नाकाम रहा। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
नवांशहर से सटे होशियारपुर जिले के गांव रुड़की कलां के खेतों में मिग-29 क्रैश हो गया। ट्रेनिंग के लिए फाइटर ने जालंधर के आदमपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी। तकनीकी गड़बड़ी आई और जैसे ही कंट्रोल छूटने लगा, पायलट पैराशूट लेकर तुरंत प्लेन से निकल गया। कुछ देर में प्लेन जमीन पर गिरा और इसमें आग लग गई।