देवरिया। औरंगाबाद की घटना को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर आरपीएफ व जीआरपी के साथ बैठक किया गया। औरंगाबाद में पिछली रात हुई घटना के संबन्ध में जनपद देवरिया में आज जिलाधिकारी देवरिया अमित किशोर व पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा रेलवे स्टेशन देवरिया का निरीक्षण करते हुए आरपीएफ एवं जीआरपी के साथ गोष्ठी कर दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि जिले की सीमा में गोरखपुर की ओर से कोई रेलवे ट्रैक पकड़ कर पैदल आ रहा है तो ऐसे लोगों को तत्काल वहाॅ से बसों के माध्यम से गौरी बाजार खरोह चेक पोस्ट एवं बिहार की तरफ से कोई रेलवे ट्रैक पकड़ कर पैदल आ रहा है तो ऐसे लोगों को थाना बनकटा भेजवाया जायेगा। डाॅक्टरों की टीम द्वारा आवश्यक मेडिकल परीक्षण करवाने के पश्चात उन्हें बसों से जनपद सीमा तक भेजा जायेगा।