लखनऊ। जब से भारत में कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने संपूर्ण लॉक डाउन किया है तब पूरे देश में सारा काम धाम ठप पड़ा हुआ है। ऐसे में कई गरीब लोग हैं जिनके घर खाना और राशन की भी दिक्कतें आ रही हैं। लखनऊ के नीलांश फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने सैकड़ों गरीब परिवारों को राशन देने का जिम्मा संभाला है, जिससे सैकड़ों गरीब ओर मजदूरों के घर रोजाना चूल्हा जल सके।
बता दें कि पूरा देश कोरोना इस वक्त कोरोना के संक्रमण की महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में इस महामारी से लड़ने के लिए 23 मार्च से लॉकडाउन जारी है। वहीं मुश्किल की इस घड़ी ने गरीबों की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ा दी है। लेकिन कुछ लोग हैं जो इन बेसहारा लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। जी हां लखनऊ के नीलांश फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने यह जिम्मा अपने सिर पर लिया है कि लखनऊ में गरीब के घर में रोज चूल्हा जलेगा और रोज उन्हें खाना मिलेगा। वही सभी गरीब परिवारों को मास्क के साथ सनेटाइजर भी नीलांस फाउंडेशन जरूरतमंदों को दे रही है जिससे वह करोना महामारी को मात दे सके।
आपको बता दे कि नीलांस फाउंडेशन लगातार गरीबों के हित में काम करती आई है इस संस्था ने लखनऊ के कई गरीबों परिवारों का पालन पोषण शुरुआत से किया है और जब से देश मे लॉकडाउन घोषित हुआ है, तब से लगातार नीलांश फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ करीब 11 हज़ार परिवारों तक राशन बंटवाने का काम किया है। साथ ही नीलांश फाउंडेशन ने सरकारी विभागों में पुलिस ,स्वास्थ्य, मीडिया ऑफिस के हॉकर्स हजारों की तादाद में मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जिससे वह लोग कोरोनावायरस जैसी भयानक महामारी को मात दे सकें।