कोरोना उपचार के दौरान यूरिनरी इंफेक्शन बना उरई निवासी चिकित्सक की मौत की वजह
कोरोना पाॅजिटिव दंपति की आज होनी थी अस्पताल से छुट्टी
लखनऊ। केजीएमयू में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गयी है। उरई निवासी एक डाक्टर की जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई थी। जिसके बाद चिकित्सक को केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती कर इलाज चल रहा था। कोरोना के इलाज के दौरान मृतक को हाल ही में प्लाज्मा थेरेपी भी दी गयी थी। उनकी हालत सुधर रही थी। प्लाज्मा थेरेपी के बाद मृतक डाक्टर को वेंटीलेटर से भी हटा दिया गया था। यूरीनरी संक्रमण से बचाने के लिए डाक्टर की डायलिसिस भी गयी थी।
मृतक डाक्टर की पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गई थीं। उनका भी इलाज केजीएमयू में ही चल रहा था। शनिवार को दंपति की कोरोना जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। आज ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिलने वाली थी। लेकिन यूरिनरी इंफेक्शन के चलते डिस्चार्ज होने से पहले ही चिकित्सक की मौत हो गयी।