नई दिल्ली। देशभर में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। अब एयर इंडिया के पायलटों को भी इस जानलेवा वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी ड्यूटी से 72 घंटे पहले हुए टेस्ट में ये कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी पायलट मुंबई के रहने वाले हैं और इन दिनों कार्गो ऑपरेशन में काम कर रहे थे। हाल ही में ये सभी चीन से लौटे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये पायलट चीन के ग्वांगझोउ के लिए कार्गो ऑपरेशन में काम करते थे। इन पायलटों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को ट्रेस करने और जांच करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। पायलटों को मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। इनके परिवार के सदस्यों को भी क्वॉरंटाइन में रहने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने 18 अप्रैल को चीन के ग्वांगझोउ से उड़ान भरी थी। भारत में आने के बाद इन पायलटों में कोरोना के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए थे। हालांकि बाद में जब इन पायलटों की जांच की गई तो उनमें कोरोना के लक्षण मिले।बता दें कि एयर इंडिया की तरफ से इंटरनेशनल कार्गो फ्लाइट लॉकडाउन के बाद से ही चलाई जा रही हैं।
इन फ्लाइट्स में बोइंग 787 भी हैं, जिनके जरिए 18 अप्रैल को ही दिल्ली से ग्वांगझाऊ जाया गया था, ताकि वहां से मेडिकल सप्लाई लाई जा सके। एयर इंडिया ने शांघाई और हॉन्ग कॉन्ग के लिए भी फ्लाइट ऑपरेट की हैं। दिल्ली से कई फ्लाइट न्यूयॉर्क भी गई हैं, जहां संक्रमण काफी अधिक है।इससे पहले पिछले महीने स्पाइसजेट का एक पायलट कोरोना से संक्रमित पाया गया था। बता दें कि पायलट ने मार्च महीने में किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान का परिचालन नहीं किया था।
पायलट ने आखिरी घरेलू उड़ान का परिचालन 21 मार्च को किया था, जब वह चेन्नई से दिल्ली गया था। उन्होंने खुद को अपने घर में ही खुद को क्वॉरंटीन कर रखा था। इसके बाद पायलट के संपर्क में आने वाले चालक दल और स्टाफ के सभी सदस्यों को 14 दिन के लिए अपने घर में ही खुद को क्वारंटीन रखने को कहा गया।