लखनऊ। जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने कोविड-19 केे संक्रमण से बचाव हेतु सील किये हुएं हाॅटस्पाॅट क्षेत्र कैसरबाग का निरीक्षण किया और चिन्हित हाॅटस्पाॅट क्षेत्र में जाकर वहाॅ की जा रही व्यवस्थाओं को देखा । उक्त क्षेत्रो में लाॅकडाउन का अनुपालन, सैनीटाइजेशन का कार्य व आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सम्बन्धी सभी कार्य सुचारु रुप से कराए जाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए। निरीक्षण में नगर आयुक्त श्री इन्द्रमणि त्रिपाठी, अपरजिलाधिकारी राजस्व श्री वैभव मिश्रा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी है। यहाॅ पर हर एक घर की टेस्टिंग एवं सैमप्लिंग कराई जा रही है। यह कन्टेमेंट जोन पूर्णतया सील है। यहाॅ पर लोगों का कहा गया है कि अपने-अपने घरों में ही रहे है, और प्रोटोकाॅल के तहत ही कार्यवाही की जा रही है एवं लोगों को तकलीफ न हो जिसकेे लिए रोजमर्रा की चीजें जैसे दूध, फल, सब्जी व राशन की सप्लाई भी होम डिलीवरी के माध्यम से कराई जा रही है। सभी लोगों की टेस्टिंग कराई जा रही है ताकि जो लोग इस बिमारी से संक्रमित है उनका समय से इलाज किया जा सकें । साथ ही ड्रोन कैमरे से भी इस क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा शत्-प्रतिशत प्रत्येक घर की सैनीटाइजेशन कार्य किया जा रहा है, साथ ही घर के अन्दर और घर के बाहर भी सैनीटाइजेशन कराया जा रहा है और पूरे क्षेत्र का भी सैनीटाइजेशन होता है ताकि संक्रमण को रोक कर पूरे तरीके से खत्म किया जा सके।
निरीक्षण में उक्त क्षेत्रों में नगर निगम के द्वारा निरन्तर साफ-सफाई व सैनीटाइजेशन व फागिंग व माॅपिंग का कार्य कराया जा रहा है। निरीक्षण में उक्त हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में लाॅकडाउन का कड़ाई से अनुपालन होता पाया गया। किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है जिस किसी को भी कोई आवश्यक वस्तु की आवश्यकता होती है उसे उनके घरों पर ही उपलब्ध करा दिया जाता है।
निरीक्षण में नगर निगम द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि उक्त क्षेत्रों में प्रतिदिन दो-दो बार सैनीटाइजेशन का कार्य किया जाता है। निरीक्षण में सील क्षेत्र में पूर्णतः लाॅकडाउन का अनुपालन होता पाया गया।
उक्त क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की अगुवाई में मेडिकल टीम लगी हुई थी जिसके द्वारा लोगों की निरंतर सैपलिंग कराने का कार्य किया जा रहा है।