डेस्क। अपने विशाल और सबसे तेज़ 4 जी नेटवर्क के बूते मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो देश में धाक जमाने के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी में भी मोबाइल ग्राहकों की सर्वाधिक पंसदीदा बन गई है। वहीं देश में ग्राहकों की संख्या के मामले में भी जियो शीर्ष पर है।
जनवरी 20 तक जियो बाजार हिस्सेदारी 32.56 प्रतिशत थी। वहीं वोडा-आइडिया 28.45 प्रतिशत के साथ दूसरे और 28.38 फीसदी के साथ एयरटेल तीसरे स्थान पर है। जनवरी में रिलायंस जियो ने जहां देश भर में 65 लाख 55 हजार से अधिक ग्राहक जोड़े वही भारती एयरटेल ने आठ लाख 54 हजार के करीब ग्राहक जोड़े तो वोडा-आइडिया ने 36 लाख से अधिक ग्राहक खोए। ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष जनवरी तक रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 37 करोड़ 35 लाख से अधिक थी।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के जनवरी-2020 के आंकड़ों के अनुसार जियो ने एक करोड़ 77 लाख 56 हजार 333 ग्राहकों और 33.36 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ भारती एयरटेल और वोडा-आइडिया को पछाड़ दिया है। पांच सितंबर 2016 को दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखने वाली जियो ने मात्र 44 माह में यह महारथ हासिल की।
आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष जनवरी में मोबाइल सेवा से नेट दो लाख 67 हजार 180 नये ग्राहक जुड़े जबकि जियो के इससे अधिक दो लाख 71 हजार 328 शुद्ध रुप से नये उपभोक्ता बने। पिछले साल जनवरी में जियो के दिल्ली में एक करोड़ 74 लाख 85 हजार पांच ग्राहक थे।
भारती एयरटेल के साथ जनवरी-202० में 52 हजार 19 ग्राहक जुड़े और पहले के एक करोड़ 55 लाख 72 हजार 577 से बढ़कर एक करोड़ 56 लाख 24 हजार 496 हो गए। वोडा-आइडिया के 54 हजार 574 उपभोक्ता घटकर एक करोड़ 77 लाख एक हजार 405 से एक करोड़ 76 लाख 46 हजार 831 रह गए।
रिलायंस जियो ने दिल्ली में तेजी से अपने पांव पसारे हैं। जियो का नेटवर्क दिल्ली सर्किल में 1०० प्रतिशत आबादी को कवर करता है। जियो के पास 110 से अधिक जियो स्टोर्स और रिलायंस डिजिटल स्टोर्स का एक मजबूत रिटेल नेटवर्क है। साथ ही दिल्ली में 25000 से अधिक रिटेलर्स का आधार है। इसके अलावा दिल्ली में 34 जियो सेंटर हैं जो ग्राहकों को सेवाओं के साथ किसी भी प्रकार के त्वरित समाधान सहायता भी प्रदान करते हैं।
मुकेश अंबानी की जियो पूरी तरह से 4 जी नेटवर्क है। सिर्फ 4 जी नेटवर्क होने के कारण स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की यह पहली पंसद बन गया है। जियो फोन ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कम आय वर्ग के लोग जो 4 जी की तेज स्पीड तो पाना चाहते है पर महंगे स्मार्टफोन नही खरीद सकते उनके लिए जियो फोन ने नए विकल्प प्रदान किए हैं। दिल्ली में जियो के प्रसार के प्रमुख कारणों में से जियो फोन भी एक है।