मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित नवीन सब्जी मंडी से जुड़े 57 लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पूरे शहर में हड़कंप मच हुआ है। वहीं, इनमें से दो लोगों की मौत भी हो गई है। कहा जा रहा है कि नवीन सब्जी से जुड़े लोग उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के साथ-साथ राजस्थान के अलवर में भी संक्रमित पाए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, बीते 3 और 4 मई को मेरठ के नवीन मंडी और टीपीनगर से जुड़े 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जानकारी के मुताबिक, आठ मई को ब्रह्मपुरी, रोहटा और सरधना में चार सब्जी विक्रेता संक्रमित पाए गए थे। वहीं, रोहटा के सलाहरपुर, नारंगपुर, सदर का रजबन, सिवालखास के सब्जी विक्रेता भी पॉजिटिव मिले थे। इन सभी के अलावा भाजपा नेता के पिता और बैंक मैनेजर के पिता को संक्रमण होने की जांच में स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया था कि ये दोनों हर रोज सब्जी खरीदने नवीन मंडी जाते थे।
मेरठ के अलावा शामली में दो और हापुड़ में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला था। ये तीनों स्थानीय मंडियों में काम करते हैं और मेरठ मंडी से भी जुड़े हैं। राजस्थान के अलवर में आठ मई को पिकअप गाड़ी का ड्राइवर संक्रमित आया था। वहीं, अब आलम यह हो गया है कि सब्जी खरीदने से लोग अब डरने लगे हैं। कई कॉलोनियों में सब्जीवालों की एंट्री बंद कर दी गई है। कुछ बड़े लोगों ने किसानों से संपर्क कर उनसे सीधे सब्जी खरीदना शुरू कर दिया है।
बता दें कि 9 मई को मेरठ में 16 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने का मामला सामने आया था। ये सभी एक ही परिवार से हैं। जानकारी के मुताबिक, यह परिवार एक सब्जी विक्रेता का है, जिनकी कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। इससे आसपास के इलाके में हड़कंप मंच गया था। एक ही साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आने से स्थानीय प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे।