नई दिल्ली। देश में 51 दिन बाद मंगलवार से पैसेंजर ट्रेन आज से फिर दौड़ेंगी। लॉकडाउन की वजह से 22 मार्च से यह ट्रेनें बंद थीं। रेलवे ने अब दिल्ली से 15 रूटों पर ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। अप और डाउन के लिहाज से इन ट्रेनों की संख्या 30 होगी। रेलवे ने सोमवार देर रात बताया कि इन ट्रेनों के लिए रात 9:15 बजे तक 30 हजार पीएनआर नंबर जनरेट हुए। इनके जरिए 54 हजार यात्रियों को रिजर्वेशन दिया गया।
पहली ट्रेन शाम 3:45 बजे बजे दिल्ली से बिलासपुर के लिए चलेगी। इसके बाद रात 8:40 बजे तक दिल्ली और अन्य शहरों से 15 जोड़ी ट्रेनें रवाना होंगी। भोपाल में चार ट्रेन रुकेंगी। कन्फर्म ई-टिकट होने पर ई-पास की जरूरत नहीं है। ऐसे लोग बेरोकटोक स्टेशन जा सकेंगे। सोमवार शाम 4 बजे ट्रेनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू होनी थी, लेकिन 4 बजते ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट ठप हो गई। शाम 6 बजे बुकिंग शुरू हो पाई। हावड़ा-दिल्ली ट्रेन के एसी-1 और एसी-3 के टिकट 10 मिनट में बिक गए। इस रूट पर 13 मई का रिजर्वेशन भी 20 मिनट में फुल हो गया।
इस रूट पर चलाई जाएंगी ट्रेन
ये पैसेंजर ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलाई जाएंगी।