नई दिल्ली। कोरोना वायरस का प्रकोप देश में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है इसी से बचाव को लेकर देश पिछले 3 लॉकडाउन सहन कर चुका है और लगातार इस महामारी से निपटने का प्रयास जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 8:00 बजे देश को संबोधित करेंगे। कोरोना वायरस महामारी के बीच कई बार प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित कर चुके हैं।
बता दें कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत हुई थी। इस दौरान उन्होंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सुझाव मांगे थे और उन्हें सुना था, जिनमें कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाने का आग्रह भी किया था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि लॉकडाउन की अवधि और बढ़ सकती है।
25 मार्च से जारी 54 दिन का लॉकडाउन-3, 17 मई को समाप्त होने वाला है। ऐसे में पीएम मोदी का चौथा राष्ट्र के नाम संबोधन का समाचार आने पर लॉकडाउन-4 की आशंका बढ़ रही है। पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन की खबर आते ही ट्विटर पर #Lockdown-4 ट्रेंड होना शुरू हो गया है।