नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के ब्रेकअप की जानकारी दी थी। पहले चरण में छोटे व्यवसायों, रियल एस्टेट, संगठित क्षेत्र के वर्कर और अन्य लोगों के लिए कई सारी घोषणाएं की गईं। इसके बाद आज शाम 4 बजे वित्त मंत्री की दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है। जिसमें वह ग्रामीण और शहरी गरीबों के साथ कृषि क्षेत्र के लिए घोषणाएं कर सकती हैं। इसके अलावा मध्यम वर्ग को टैक्स में राहत दी जा सकती है।
सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को वित्त मंत्री का फोकस कैश देने पर और मुफ्त खाद्यान्न पर हो सकता है। लॉकडाउन के शुरू होने के वक्त मार्च के अंत में सरकार द्वारा गरीबों के लिए जो घोषणाएं की गई थीं, ये उसका विस्तारित वर्जन होगा। सरकार ने लॉकडाउन की शुरुआत में प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत 5 किलो अतिरिक्त गेहूं-चावल और 1 किलो दाल तीन महीने तक 80 करोड़ जरूरतमंदों को देने की घोषणा की थी।