लखनऊ। राजधानी के दुबग्गा में स्थित निजी हॉस्पिटल की डायलिसिस यूनिट अब बंद होगी। सीएमओ कार्यालय के आदेश के मुताबिक यूनिट को बंद करके बेहतर तरीके से सैनिटाइज कराने का निर्देश भी हुआ है। इस हॉस्पिटल में खदरा का कोरोना संक्रमित मरीज डायलिसिस कराने गया था।
सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि खदरा का युवक गुर्दा की बीमारी से पीडि़त था। निजी पैथालॉजी में जांच में उसे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। युवक दुबग्गा के निजी हॉस्पिटल में डायलिसिस के लिए गया था। इसलिए भारत सरकार के कोविड-19 निर्देश के अनुसार यूनिट को 48 घंटे बंद रखने को कही गई है। साथ ही उसे सैनिटाइज कराने के निर्देश भी हैं।
इस हॉस्पिटल में कुछ दिन पहले भी डायलिसिस यूनिट बंद कराई जा चुकी है। निजी हॉस्पिटल के प्रबंधन का कहना है कि सीएमओ के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। हर 12 घंटे पर डायलिसिस आइसोलेशन वार्ड-1 को सैनिटाइज कराया जा रहा है। साथ ही हॉस्पिटल के कर्मचारियों को पूरा एहतियात बरतने के निर्देश हैं। हॉस्पिटल में आने वाले किसी भी संदिग्ध मरीज को पहले अलग रखकर पूरी सुरक्षा के साथ स्क्रीनिंग की जाती है।