पश्चिम बंगाल में बीएसएफ के जवान पर गोलीबारी करने को लेकर भारतीय समकक्ष ने बॉर्डर गार्ड्स ऑफ बांग्लादेश (बीजीबी) के जवानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फ्लैग मीटिंग के दौरान बीजीबी के जवानों ने एके-47 से बीएसएफ जवानों पर फायरिंग की थी, जिसमें हेड कांस्टेबल विजय भान सिंह (51) शहीद हो गए थे और एक अन्य जवान राजवीर यादव घायल हो गए थे।
बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान ने विश्वास जताया है कि बीजीबी द्वारा बीएसएफ के एक जवान के मारे जाने की घटना का प्रभाव दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह स्थिति को शांत करने के लिए अपने समकक्ष अमित शाह से बात करेंगे। खान ने कहा कि गुरुवार को बांग्लादेश के जलक्षेत्र में पकड़े गए मछुआरे को नियमों के अनुसार रिहा किया जाएगा
उन्होंने कहा, सुरक्षाबलों के बीच गलतफहमी की वजह से सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के हेड कांस्टेबल विजय भान सिंह की जान चली गई। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए कदम उठाए गए हैं और अगर जरूरत पड़ी तो स्थिति को शांत करने कि लिए मैं अमित शाह से बात करूंगा।बीएसएफ ने अपने बयान में कहा कि घटना सुबह नौ बजे मुर्शिदाबाद जिले की है, जब भारतीय जवान एक मछुआरे के सिलसिले में पदमा नदी के बीच में बीजीबी से बात कर रहे थे। मुर्शिदाबाद एसपी मुकेश कुमार ने कहा कि हमें बीएसएफ से एक शिकायत मिली है। हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीएसएफ के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पुलिस ने बीजीबी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।