आगरा। जिले में राजस्थान बॉर्डर के नजदीक यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वे फतेहपुर बॉर्डर पर फंसे श्रमिकों से मिलने के पहुंचे थे। यहां उनकी पुलिस से बहस भी हुई। इस दौरान लल्लू ने पुलिस से कहा- बॉर्डर पर हमारी 1000 बसें तैयार हैं। हमें जाने दीजिए, ताकि प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया जा सके। बाकी आपकी सरकार भाषण दे रही है। लल्लू यहां समर्थकों के साथ बीच सड़क धरने पर बैठ गए थे। आखिरकार पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और टांगकर उन्हें वहां से ले गई। वहीं, लखनऊ के आरटीओ ने अजय कुमार लल्लू व प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर धोखाधड़ी के आरोप में हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई।
एक हजार बसों की सूची के मामले में लखनऊ आरटीओ आरपी द्विवदी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर हजरतगंज कोतवाली में धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि, बसों की सूची की जांच में ऑटो, एंबुलेंस व बाइक के नंबर मिले। वहीं, कुछ बसों के नंबर की पुष्टि नहीं हो पाई। कुछ बसों के नंबर चोरी के वाहन होने की भी आशंका है। यह कार्रवाई मुकदमा अपराध संख्या 145/20 आईपीसी की धारा 420, 467, 468 के तहत हुई है।