लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों के लिए कांग्रेस के एक हजार बसों को चलाने का मामला लगातार गरमाता जा रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रियंका गांधी के बीच चिट्ठी – चिट्ठी का खेल रहा है। अब एक बार फिर से प्रियंका ने योगी को पत्र लिखकर कहा है, ‘हमारी बसें कल (मंगलवार) से वहां खड़ी हैं।’ इस बीच बस पॉलिटिक्स पर सियासी उबाल के बीच हिरासत में लिए गए यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की आज दोपहर में अदालत में पेशी है।
प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा कि उनकी बसें कल से खड़ी हैं उन्हें प्रवासी श्रमिकों को लाने की अनुमति दी जाए। प्रियंका ने कहा है कि जो बसें जांच में ठीक निकली हैं, उन्हें चलाने दें। बॉर्डर पर मंगलवार से खड़े ड्राइवर बेचैन हो रहे हैं। इस बीच बस ड्राइवरों ने बुधवार सुबह नारेबाजी भी की।
लल्लू के खिलाफ महामारी ऐक्ट में FIR
इससे पहले आगरा में धरने पर बैठे अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में लिया था। उनके खिलाफ महामारी ऐक्ट में केस दर्ज किया गया है। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि लल्लू के खिलाफ धारा 188 और धारा 269 में मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआईआर फतेहपुर सीकरी थाने में की गई है। बुधवार को सुबह कांग्रेस नेता को अदालत में पेश किया जाएगा।