सामान्य दिनों में लोगों से भरे रहने वाले बाजार में नहीं दिख रहे ग्राहक
लखनऊ। लाॅकडाउन-4 में मिली राहत के क्रम में करीब 60 दिनों बाद गुरुवार (21 मई) को राजधानी के हजरतगंज मार्केट में कुछ दुकानें खुलीं। सामान्य दिनों में दिन-रात गुलजार रहने वाले हजरतगंज बाजार पर महामारी का साफ असर दिखा। लेकिन लाॅकडाउन की सख्ती और तीखी धूप के चलते बाजार में नाममात्र के ही लोग ही दिखे। दुकानों पर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है। रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकानें तो खुली हैं, लेकिन यहां कोई ग्राहक नहीं दिख रहा है। जिला प्रशासन ने इन दुकानों को केवल होम डिलीवरी की ही छूट दी है। ऐसा ही हाल शहर की अन्य बाजारों का भी है। सीमित दुकानें खुली हैं लेकिन महामारी का असर हर कहीं दिख रहा है। सड़कों पर ज्यादातर मुसाफिरों की ही भीड़ है।
हजरतगंज के नरही में नान्हू उर्फ शाकिर अली की टेलरिंग की दुकान भी करीब दो महीने बाद खुली है। दसको पुरानी यह दुकान पहली बार इतने लंबे समय तक बन्द रही है। अब साफ-सफाई के साथ दुकान पर काम शुरू किया गया है। दुकान मालिक ने बताया कि बिना मास्क के किसी को भी दुकान में आने की इजाजत नही हैं। इस दुकान से दस लोगों का परिवार चलता है। लॉक डाउन के दौरान दुकान बंद हुई तो मुसीबतों ने घेर लिया। अब जाकर कुछ राहत मिली है। अभी दुकान का आधा शटर ही खोला है। दुकान खुलने की खुशी तो है, लेकिन मन में भय भी है कि न जाने कब फिर बंद करना पड़ जाए।
लखनऊ ऑड-ईवन फार्मूले पर खुलेंगी दुकानें
लाॅकडाउन-4 में कोरोना मुक्त क्षेत्रों को काफी हद तक राहत मिल चुकी है। हालांकि इस कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, या यूं कहें कि महामारी का प्रकोप समय के साथ बढ.ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी लाॅकडाउन-4 के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की हैं। जिसके तहत कंटेनमेंट व बफर जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर एकल दुकानों व बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी है। राजधानी लखनऊ में भी 21 मई से ऑड-ईवन फार्मूले के आधार पर दुकानें व बाजार खोलने की अनुमति दी गयी है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दुकानें खोलने से पहले अनिवार्य रूप से सैनिटाइजेशन कराने की चेतावनी दी है।
बुधवार को डीएम व नगर आयुक्त ने खुद हजरतगंज मार्केट को सैनिटाइज कराया था। डीएम के निर्देशानुसार शहर की सभी दुकानें सप्ताह में एक दिन अनिवार्य रूप से बंद रहेंगी। इस दिन सभी बाजारों व दुकानों का सैनिटाइजेशन होगा। रोड के एक तरफ वाली दुकानें जिस दिन खुलेंगी, उस दिन रोड के दूसरी तरफ वाली दुकानें बंद रहेंगी। अगले दिन रोड के दूसरी तरफ वाली दुकानें खुलेंगी।