कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया, उनके साथ इस दौरे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस दौरे में शामिल थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 83 दिन बाद दौरे पर निकले इससे पहले 29 फरवरी को वह प्रयागराज और चित्रकूट गए थे।
पीएम मोदी ने बंगाल को एक हजार करोड़ रुपये के पैकेज को देने की घोषणा की। वहीं, इससे पहले, प्रधानमंत्री ने गुरुवार को कहा कि चक्रवात से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तकरीबन तीन महीने बाद दौरा करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछली बार 29 फरवरी को कोई दौरा किया था, जब वह उत्तर प्रदेश के चित्रकूट और प्रयागराज गए थे। पश्चिम बंगाल और ओडिशा का पीएम का यह दौरा 83 दिनों बाद होने जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ऐलान किया कि केंद्र सरकार चक्रवात अम्फान की वजह से बुरी तरह प्रभावित पश्चिम बंगाल के लिए एक हजार करोड़ का पैकेज दे रही है।