देवरिया। जिले के बघौचघाट थाना के अन्तर्गत बिना पंजीकरण के गुरुदेव नामक एक व्यक्ति आर्क्रेस्टा का संचालन करता है जिसमे बंगाल की लड़कियाँ भी आयी है, जिनका तय मेहनताना के अनुसार शादी विवाहों आदि कार्यक्रमो मे प्रोग्राम होता है। इस बीच मालिक खाने और रहने का भी इन्तजाम करता है लेकिन बीते मार्च महीने मे जब वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश भर मे लाकडाऊन लग गया तो लड़कियों ने अपने संचालक से घर वापस भेजने की बात कही जिसपे मालिक गुरुदेव ने हर बार केवल आश्वासन ही देता रहा।
इस बीच जब खाने को भी दिक्कत होने इसके साथ ही लड़कियों के साथ मालिक ने भी इनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया जिससे परेशान हो कर समाजसेवी पिंटू सरकार से कही जिसको सुनकर पिंटू सरकार ने तत्काल ही राशन सब्जी के साथ सारी जरुरते पूरी की साथ ही आगे भी मदत करने का आश्वासन दिया गया जिसको जान कर आर्क्रेस्टा संचालक गुरुदेव समाजसेवी पिंटू सरकार से खार खाया है और कहा है इसका अंजाम बुरा होगा तुम्हे किसी तरीके से फसा दूंगा।
इस बीच स्थानीय समाजसेवी पिंटू सरकार ने कहा है गुरुदेव द्वारा बिना पंजीकरण के आर्क्रेस्टा का संचालन होता है तथा इसमे लायी गयी लड़कियों के साथ मारपीट भी करता है इसकी शिकायत जिले के एसपी से किया जाएगा और बंगाल की लड़कियों को उनके घर भेजने मे मदद भी किया जाएगा।