लखनऊ। भारतीय रेलवे ने 1 जून से देश भर में 200 स्पेशल ट्रेनों के संचालन को हरी झण्डी दी है। जिसके लिए टिकट बुकिंग भी चालू हो गयी है। लाॅकडाउन के बाद चलने वाली इन ट्रेनों में भीड़ उमड़ना तो तय है। स्थिति को भांपते हुए पूर्वोत्तर रेलवे अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने रविवार को एक प्रेस नोट जारी कर बताया है कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए टिकट आरक्षण एवं निरस्तीकरण की व्यवस्था की जा रही है।
मंडल के 16 आरक्षण केन्द्रों पर 20 आरक्षण काउंटर खोलें गए हैं। गोरखपुर में 03, खलीलाबाद में 01, बस्ती में 01, मनकापुर में 01, गोण्डा में 01, बलरामपुर में 01, नौगढ में 01, आनन्दनगर में 01, बहराइच में 01, गोमतीनगर में 02, बादशाहनगर में 02, डालीगंज में 01, लखनऊ सिटी में 01, ऐशबाग में 01, सीतापुर में 01 और मोहिबुल्लापुर में एक काउंटर 22 मई चालू किया गया है। इन काउंटरों से यात्रियों को आरक्षण टिकट दिया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे ने यह जानकारी देते हुए यात्रियों से अपील की है कि कोरोना महामारी के लिए जारी सरकार के सभी निर्देशों का पालन करें। आरक्षण केन्द्रों पर फेस कवर, मास्क लगाकर ही आएं। प्लेटफार्म और आरक्षण केन्द्र पर शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए चिन्हित स्थानों पर ही कतार में खड़े हों।
आरक्षित टिकटों का निरस्तीकरण दिनांक 25 से
यह भी बताया गया है कि लाॅकडाउन अवधि में निरस्त गाड़ियों के आरक्षित टिकटों का निरस्तीकरण दिनांक 25 मई से उपरोक्त आरक्षण केन्द्रों से की जाएगी। लाॅकडाउन की अवधि के आरक्षित टिकटों का रिफण्ड, यात्रा की तिथि से 06 माह तक लिया जा सकता है। आरक्षित टिकटों के निरस्तीकरण के लिए पर्याप्त समय अवधि प्रदान की गयी है। इसलिए कोई भी यात्री टिकट रिफण्ड के लिए किसी प्रकार की जल्दीबाजी न करे। साथ ही आरक्षण केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़ लगाने से बचें।