लखनऊ। राजधानी में कोरोना का कहर तेज हो गया है। रविवार को राजधानी में एक रेलवे कर्मी, 8 प्रवासी श्रमिकों सहित कुल 10 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गयी। इनको उपचार के लिए लोहिया संस्थान के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है। रेलवे कर्मी में कोरोना की पुष्टि के बाद बादशाह नगर स्थित रेलवे चिकित्सालय को सील करके तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन मरीजों के सम्पर्क में आये लोगों को क्वारंटीन करने के साथ लिए जांच के लिए नमूने लिए गये।
मलिहाबाद क्षेत्र में कोरोना के छह प्रवासी, माल क्षेत्र से एक प्रवासी, हरदोई जिला के अतरौली और मुम्बई से आयी गोमतीनगर के खरगापुर की रहने वाली एक महिला में कोरोना की पुष्टि की गयी है। इनको क्वारंटीन कराया गया था। पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन्हें गोमतीनगर स्थित लोहिया संस्थान के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है। सीएमओ डा. नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 264 लोगों का सैम्पल टीम द्वारा लिया है, जिन्हें जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया। 10 पॉजिटिव रोगियों में 6 महिला जबकि 4 पुरुष हैं। इसके अलावा केजीएमयू में दो और पीजीआई से दो मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।
6 टीमों ने शहर को किया सैनिटाइज
सीएमओ ने बताया कि जलौदी नगर, सिफत नगर, लोध पुरवा गोसाईगंज में संक्रमण से मुक्ति के लिए 3 सदस्यीय 6 टीमों ने 6 सुपरवाइजर की अगुवाई में कार्य किया। प्रत्येक टीम में 1 स्वास्थ्य विभाग, एक प्रशासन से तथा एक पुलिस विभाग के सदस्य सम्मिलित थे। टीम ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। टीम द्वारा 278 घर का भ्रमण किया गया तथा 1546 जनसंख्या को आच्छादित किया गया। अभी तक राजधानी में 334 मरीजों में कोरोना की पुष्टि की जा चुकी है।