देवरिया। आज के दशक मे पबजी गेम का खेलना बहुत जोरशोर से चल रहा है यह एक सम्मान की बात बना चुके है हमारे यहाँ के नवजवान व बच्चे । एक सर्वे के हिसाब से भारत मे 100 में से 70 लोग पवजी गेम के शिकार हुए है बताते चले कि इस गेम को खेलने से बच्चो का मानसिक संतुलन बिगडते जा रहा है और अपराध की ओर बढ़ते जा रहे है हाल ही में दो भाई आपस मे अपने निजी बन्दूक से खेल खेल में जख्मी हो गये वही एक ने गेम खेलने से मना करने पे आत्महत्या कर ली ।
देवरीय जिला नोनापर निवासी मन्नु तिवारी महिला एकता शक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने इसके विरुद्ध आंदोलन पूरे जिले में छेड़ा है उनका कहना है कि मुझे बहुत सी महिलाओं की शिकायत मिली है कि उनके बच्चे व पति काम करने बजाय घर मे दिन भर पबजी गेम में अपना समय बर्बाद कर रहे व दाने दाने के मोहताज हुए बैठे है उनके द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र के जरियर शिकायत की गई है कि इस गेम को जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश क्या पूरे देश में खेलने पे रोक लगया जाना चाहिये।
यही विनीत मिश्र उर्फ अंकुर ग्राम सभा जगाहथा प्रधान पद प्रत्यासी ने कहा है कि इस गेम से बच्चे बिगडते जा रहे उनका ध्यान पढ़ाई से हट रहा है बच्चे हमारी देश के भविष्य है इनको खोने का डर हमे सता रहा है क्या होगी आगे की पीढ़ी सोच के अभी से रूह कांप रहा है सोसल मीडिया पे देवरीय जिला के तमाम लोगो का पब जी गेम का विरोध सामने आ रहा है जनता अब इस विदेशी चाल को समझ चुकी है इसका चारो तरफ से विरोध कर रही है ये एक प्रकार की कोरोना से बड़ी बीमारी साबित हो रही है।