नई दिल्ली। विदेशों से भारतीयों को लाने में लगी एयर इंडिया की उड़ानों में बीच की सीट खाली रखने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज छुट्टी के बावजूद अर्जेंट सुनवाई की। चीफ जस्टिस एस ए बोबडे की बेंच ने एयर इंडिया को अगले 10 दिन तक मिडिल सीट बुक करने की इजाजत दे दी है। लेकिन कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग अहम है, ये कॉमन सेंस की बात है।
चीफ जस्टिस ने कहा, “हमने बॉम्बे हाईकोर्ट से अपील की है कि इस मामले में फिर से विचार कर सभी पक्षों की दलीलें सुनकर अंतरिम आदेश दे। आखिरी फैसला आने तक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) और एयर इंडिया जरूरत के हिसाब से नियमों में बदलाव कर सकते हैं।”
बॉम्बे हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 2 जून को हो सकती है। हाईकोर्ट ने पिछले हफ्ते एयर इंडिया को निर्देश दिया था कि बीच की सीट खाली रखी जाए। केंद्र सरकार और एयर इंडिया ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।