नई दिल्ली। कोटक महिंद्रा बैंक ने बचत खाते पर मिलाने वाले ब्याज में कटौती की है। अब 1 लाख रुपए तक के जमा पर 3.50 फीसदी वहीं 1 लाख से ज्यादा रुपए जमा होने पर 4 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा। एनआरई (गैर-निवासी बाहरी) और एनआरओ (गैर-निवासी साधारण) को 3.50 फीसदी ब्याज ही मिलेगा। नई दरें 25 मई से लागू हो गई हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक बचत खाते में इससे पहले 1 लाख रुपए तक के जमा पर 3.75 फीसदी और एक लाख से ज्यादा के जमा पर 4.5 प्रतिशत ब्याज मिल रहा था। इस बैंक में ब्याज दैनिक शेष राशि के हिसाब से दिया जाता है।
एसबीआई ने भी की थी ब्याज में कटौती
इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने भी इसी महीने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की थी। इसमें अब जमा पर 2.75 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है, जो पहले 3 फीसदी था।