दिवाली पर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर धनतेरस यानी ‘धनत्रयोदशी’ से हो जाएगी। इस बार धनतेरस के दिन शुक्र प्रदोष और धन त्रयोदशी का महासंयोग बन रहा है। इस दिन बह्म व सिद्धि योग रहेगा। ज्योतिषाचाार्यों के अनुसार, इस दिन जो भी शुभ कार्य या खरीददारी की जाएगी वह समृद्धिकारक होगी। धनतेरस पर पूजन के अलावा सोना-चांदी, बाइक, कार, प्रापर्टी, इलेक्ट्रानिक्स आदि सामान खरीदने के लिए सुबह से शाम तक तमाम मुहूर्त बन रहे है। आचार्य डा. सुशांत राज के मुताबिक शुभ मुहूर्त में भगवान धन्वंतरि की पूजा करना शुभ होगा। घरों में पूजन का उत्तम मुहूर्त वृष लग्न में शाम 6 बजकर 12 मिनट से 8 बजकर 28 मिनट रहेगा।
धनतेरस पर खरीददारी के मुहूर्त
– इलेक्ट्रानिक उत्पाद और गैजेट खरीदने के लिए सुबह 9 बजे से दो बजकर 40 मिनट का समय शुभ रहेगा।
– जिसे वाहन की खरीददारी करनी है उनके लिए दोपहर 2 बजकर 12 तक का समय शुभ है।
खरीदारी के शुभ मुहूर्त
– बर्तन, आभूषण, कपड़े की खरीदारी करने वाले लोगों के लिए शाम साढ़े पांच बजे तक शुभ रहेगा।
– घरेलू सामान की खरीदारी लोग साढ़े सात बजे तक सकते है।