पटना। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार दोपहर को 12:30 बजे जारी करेगा। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आरके महाजन भी उपस्थित रहेंगे।
रिजल्ट को समिति की वेबसाइट http://onlinebseb.in एवं http://biharboardonline.com पर देखा जा सकता है। कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के चलते रिजल्ट की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया जाएगा।
लॉकडाउन के चलते मैट्रिक परीक्षा की कॉपी चेक करने में देर हुई। इसके चलते रिजल्ट जारी में देर हुई। मैट्रिक का रिजल्ट पिछले साल 6 अप्रैल को घोषित किया गया था। इस साल 15.29 लाख छात्र मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे। पिछले साल 16.35 लाख छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसमें 80.73 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे।