लखनऊ। करीब दो महीने की बंदी के बाद मंगलवार को राजधानी लखनऊ के शाॅपिंग काॅप्लेक्स और सर्राफा बाजारों में कुछ रौनक लौटी। जिलाधिकारी की अनुमति मिलने पर दुकानदारों ने पूरी सावधानी के साथ दुकानों का शटर उठाया। लाॅकडाउन के बीच खुल रहे इन बाजारों में सुरक्षा, संक्रमण और लाॅकडाउन का पालन कराना बड़ी चुनौती है। लेकिन लखनऊ पुलिस नई चुनौतियों के लिए भी पूरी तरह से तैयार है।
बुधवार को पर पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) विकास चन्द्र त्रिपाठी ने अपने पूरी टीम के साथ चौक सर्राफा बाजार का निरीक्षण किया। उनके साथ एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी व प्रभारी निरीक्षक चैक विश्वजीत सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे।
पुलिस अफसरों ने बाजार का निरीक्षण करने के साथ ही दुकानदारों व आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक किया। अफसरों ने बाजार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बातचीत की।