नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा विवाद पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि चीन से सीमा विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छे मूड में नहीं हैं। यह बात पीएम मोदी से चर्चा के दौरान पता चली। साथ ही उन्होंने एक बार फिर मध्यस्थता करने की बात को दोहराया है। ट्रंप ने वाइट हाउस स्थित ओवल ऑफिस में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और चीन के बीच बड़ा संघर्ष चल रहा है। 1.4 बिलियन आबादी वाले 2 बड़े देश जिनकी सैन्य ताकत बेहद मजबूत है। भारत खुश नहीं है और शायद चीन भी खुश नहीं है। उन्होंने काह कि मैं आपको बता सकता हूं कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की है, लेकिन चीन के साथ अभी जो विवाद बना हुआ है। उसको लेकर वह अच्छे मूड में नहीं हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत पसंद करता हूं वह बेहद सज्जन पुरुष हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप से उनके ट्वीट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मध्यस्थता के ऑफर को दोहराते हुए कहा अगर मुझसे मदद मांगी जाती है, तो मैं मध्यस्थता करूंगा। बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा था कि हमने भारत और चीन को बताया है कि अमेरिका दोनों के बीच उबलते सीमा विवाद में मध्यस्थता करने या फैसला करने के लिए तैयार है, इच्छुक है और योग्य भी है। हालांकि भारत ने पहले ही ट्रंप की मध्यस्थता का सुझाव ठुकरा दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि किसी भी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है। शांति से मुद्दे को सुलझाने के लिए हम चीन के संपर्क में हैं।