नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने अपील की है कि गर्भवती महिलाएं, 10 साल से छोटे बच्चे और 65 साल से अधिक के बुजुर्ग जरूरी होने पर ही ट्रेन से सफर करें। मंत्रालय ने गृह मंत्रालय की गाइडलाइन का हवाला देते हुए कहा कि इन लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण का ज्यादा खतरा है। इस बीच, राज्यसभा सचिवालय के एक अधिकारी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद संसद भवन के उपभवन के 2 फ्लोर और राज्यसभा सचिवालय को सैनिटाइजेशन के लिए सील कर दिया गया है।
देश में कोराना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 65 हजार 381 हो गई है। गुरुवार को महाराष्ट्र में 2598, दिल्ली में 1024, तमिलनाडु में 827, गुजरात में 367, पश्चिम बंगाल में 344, राजस्थान में 251, मध्यप्रदेश में 192 और उत्तरप्रदेश में मरीज मिले। ये आंकड़े Covid19.Org के आधार पर हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 लाख 65 हजार 799 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 89 हजार 987 का इलाज चल रहा है। 71 हजार 105 ठीक हो चुके हैं और 4706 की मौत हो चुकी है।