लखनऊ। पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने लाॅकडाउन को लेकर राजधानी पुलिस व दुकानदारों को निर्देश जारी किए हैं। जिला प्रशासन की अनुमति के बाद लखनऊ के बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखकर पुलिस आयुक्त ने सावधानी बरतने की अपील की है। सुजीत पांडेय ने कहा है कि सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के सामने निर्धारित दूरी पर गोला अवश्य बनाएं। साथ ग्राहकों को उन गोलों में ही खड.े होकर सामान लेने को कहें। पुलिस आयुक्त ने कहा है कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के सामने किसी तरह का सामान नहीं जमा करेगा। दुकान के अंदर ही अपना सामान रखें। दुकान यह भी सुनिश्चित करें कि उनके सामने कोई ठेला आदि न लगे। बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को कोई सामान न दें।
दुकानों को यह निर्देश देते हुए पुलिस आयुक्त ने अपने सभी मातहतों को इनका कड.ाई से पालन कराने को कहा है। निर्देशों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों व व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करें।