माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) में मीडिया एवं आईटी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र विभिन्न यूजी और पीजी प्रोग्राम के लिए 31 जुलाई तक mcu.ac.in या mcrpv.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एडमिशन के लिए जारी नोटिफिकेशन में प्रदेश के भोपाल, खंडवा और रीवा कैंपस में दाखिले के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। अधिकांश कोर्सेज भोपाल कैंपस में ही हैं। खंडवा और रीवा कैंपस में केवल चार कोर्सेज हैं।
नोटिस में कहा गया है कि कोविड-19 की परिस्थितियों और सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन एवं अन्य स्थितियों में विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया की तिथियों में परिवर्तन कर सकता है। इसकी सूचना वेबसाइट पर दी जाएगी। मीडिया और आईटी के क्षेत्र में कॅरियर बनाने की चाह रखने वाले विद्यार्थी इन कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि नोएडा कैंपस को समाप्त किए जाने के निर्णय की वजह से एडमिशन नोटिस में इसका उल्लेख नहीं है। एडमिशन नोटिफिकेशन में नोएडा कैंपस का जिक्र न होने के बाद छात्रों ने इस फैसले के खिलाफ सोशल मीडिया पर #SaveMCUnoida हैशटैग से मुहिम चलाई है। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय के नोएडा कैंपस को बंद करने का फैसला पूरी तरह से गलत है।