नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी के चलते विज्ञापनों की संख्या में आई गिरावट की वजह से दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने कॉन्ट्रैक्ट और टेंपरेरी वर्कर्स की 2000 से ज्यादा नौकरियों के पोस्ट को रद्द कर दिए हैं। न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपने खर्च में कटौती करने का निर्णय लिया है। इसके चलते गूगल ने 2000 से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की नौकरियां रद्द की है।
गूगल के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर Ruth Porat ने कहा कि इस साल पिछले साल के मुकाबले कंपनी ने हायरिंग स्पीड को कम रखा है। कंपनी ग्लोबल स्तर पर करीब 1.30 लाख कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को रोजगार देती है। ऐसे में गूगल की तरफ से 2,000 पोस्ट को रद्द करना एक छोटा हिस्सा है। बता दें कि कोविड-19 महामारी की वजह से विज्ञापन इंडस्ट्री पर बुरा असर पड़ा है। विज्ञापन से गूगल को मिलने वाले रेवेन्यू में साल दर साल इजाफा दर्ज किया जा रहा है। हालांकि इस साल इसकी ग्रोथ रेट धीमी है।
न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की पोस्ट रद्द होने से महामारी के दौर में उन लोगों के लिए समस्या बढ़ेगी, जिनकी नौकरी छिन जाएगी। इन लोगों को स्वेच्छा से पद छोड़ना पड़ेगा। इन कर्मचारियों को बेरोजगार भत्ते और अन्य सुविधाओं का फायदा नहीं मिलेगा।