लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पत्रकारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोरना संक्रमण काल और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 साल पूरा होने पर बातचीत की। योगी ने कहा- पूरे देश में सबसे ज्यादा एक लाख बेड के कोविड अस्पताल यूपी में बने हैं। उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा। कहा- संकट काल में नकारात्मक राजनीति हद से ज्यादा हो रही है। ट्वीटर पर आलोचना करने वाले लोगों ने एक पैकेट खाना नहीं दिया। कोटा से बच्चों को लाने का पैसा लेने वाले फर्जी बसों का आंकड़ा देकर मजदूरों के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।
योगी ने कहा- प्रधानमंत्री के गरीब कल्याण पैकेज का सबसे ज्यादा लाभ उत्तर प्रदेश को मिल रहा है। क्योंकि, जो जैसा काम कर रहा है, उसको उतना लाभ भी मिल रहा है। कंटेनमेंट जोन को नियंत्रित करते हुए अन्य चीजों को अनलॉक वन में छूट देने जा रहे हैं। अप्रैल-महीने की अपेक्षा मई महीने में उत्तर प्रदेश सरकार का रेवेन्यू ठीक आया है। ऐसे में किसी भी प्रकार के कोविड-19 टैक्स को उत्तर प्रदेश सरकार नहीं लगाने जा रही है। सरकार का फोकस जनता को राहत देने पर है।