चारबाग स्टेशन से पहली ट्रेन गोमती एक्सप्रेस दिल्ली के लिए हुई रवाना
लखनऊ। Lockdown 0.4 के बाद Lockdown 5.0 के शुरुआत में ही थमे ट्रेनों के पहिये आज से घूमने लगेंगे। श्रमिक ट्रेनों के बाद रेलवे विभाग ने आम यात्रियों के लिए रूटीन में चलने वाली ट्रेनों का संचालन आज 1 जून से शुरू हो गया है। लंबे अंतराल के बाद ट्रेन, बस, टैक्सी आज से सब दौड़ने लगेंगे।
वहीं लखनऊ के स्टेशन से गोमती एक्सप्रेस रूटीन ट्रेनों का संचालन आज से शुरू हो चुका है। आज लखनऊ के चारबाग स्टेशन से पहली ट्रेन गोमती एक्सप्रेस दिल्ली के लिए रवाना हुई है। यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का ख्याल रखा जा रहा है। आज सुबह करीब 6:20 तक यात्री चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे। यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप और टिकट चेक किया गया। जिसके बाद प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग से जांच के बाद एक्सप्रेस में बैठाया गया । इसके बाद चारबाग रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने के लिए गोमती एक्सप्रेस रवाना हुई। इसको लेकर स्टेशनों पर भी शारीरिक दूरी व रेलवे द्वारा जारी गाइडलाइन पालन करवाने के लिए जीआरपी व आरपीएफ को मुस्तैद रही।
इसके साथ ही एहतियात बरतते हुए रेलवे प्रशासन ने लखनऊ जंक्शन पर कुछ बदलाव किए हैं। इसके तहत लखनऊ मेल लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन और पुष्पक एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर दो से रवाना होगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक जो देश भर में एक जून से दो सौ ट्रेनों का संचालन हो रह है। जबकि बाहर से आने वाली 18 ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर एक पर आएंगी। इसके अलावा गोमती एक्सप्रेस चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से चलाई जाएगी। जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार, पांच और छह पर बैरिकेडिंग रहेगी। रेलवे प्रशासन के अनुसार, गोमती एक्सप्रेस चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक से सुबह 6 बजे चलेगी। जबकि लखनऊ मेल जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन से रात 7:45 बजे और पुष्पक रात दस बजे प्लेटफॉर्म-दो से छूटेगी। यात्रियों को 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना पड़ेगा। ऐसी बोगियों में 25 डिग्री सेल्सियस तापमान रखा जाएगा।
वहीं मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में पहली बार जनरल कोच नहीं लगाए जाएंगे। मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में सफर करने के लिए यात्री चौबीस घंटे पहले ही लाइन लगा देते थे। कोरोना वारयस के बढ़ते प्रकोप के कारण इस बार रेलवे ने निर्णय किया है कि लखनऊ मेल, पुष्पक व गोमती एक्सप्रेस में जनरल कोच नहीं लगाए जाएंगे। इन सभी ट्रेनों में स्लीपर व एसी श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।