धीरे-धीरे दुनियाभर में कई अर्थव्यवस्थाएं खुलने लगी हैं। वैश्विक दरों में तेजी के बावजूद आज भारत में सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोमवार को सोने के वायदा भाव में गिरावट आई है। पिछले तीन दिनों में यह दूसरी गिरावट है। वहीं चांदी वायदा का दाम बढ़ा है।
एमसीएक्स पर अगस्त का सोना वायदा 0.21 फीसदी गिरकर 47,007 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की बात करें, तो इस उम्मीद में ज्यादा बढ़त बनाए रही कि अर्थव्यवस्थाएं फिर से खुलने से धातु की औद्योगिक मांग में सुधार होगा। एमसीएक्स पर चांदी वायदा 0.6 फीसदी बढ़कर 50,409 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। शुक्रवार को इसमें 1,600 रुपये प्रति किलो की बढ़त आई थी।
आज अमेरिकी शहरों में हिंसक विरोध प्रदर्शन और यूएस-चीन की दरार की वजह से वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतें बढ़ी हैं। व्यापारी सुरक्षित-हैवेन मेटल की ओर आकर्षित हैं। सोना हाजिर 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 1,733 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया लेकिन उच्चतर इक्विटीज की वजह से बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई।
इस संदर्भ में आनंद राठी शेयर्स के अनुसंधान विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने कहा कि, ‘एमसीएक्स सोने में शुरुआती कारोबार में थोड़ी कमजोरी देखी गई। हालांकि अमेरिका में हिंसक विरोध प्रदर्शन और यूएस-चीन तनाव के बीच यह उपक्रम सकारात्मक है। दूसरी ओर, एमसीएक्स पर चांदी ने 50,000 रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। सोने-चांदी का अनुपात 1 मई 2020 के 114 से कम होकर 97 तक पहुंच गया है। एमसीएक्स पर मई में चांदी में 23 फीसदी की वृद्धि हुई थी और हमारा मानना है कि कुछ समय के लिए यह जारी रहेगी।’