अफसर निरीक्षण कर कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराएंगे जानकारी
लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शहर के बनाए गए नौ हॉटस्पॉट इलाकों में कोविड-19 से रोकथाम एवं इस पर प्रभावी कदम उठाने के लिए डीएम ने पांच अधिकारियों को नोडल अफसर नियुक्त किया है। इसके अलावा उन्होंने राजधानी में बनाए गए कोविड-19 अस्पतालों व क्ववारंटीन सेंटरों की देखरेख व व्यवस्था संचालन के लिए नोडल अफसर बनाए हैं। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इस संबन्ध में निर्देश जारी किया है।
डीएम ने कहा कि ये नामित नोडल अफसर हॉटस्पॉट इलाकों, कोविड-19 अस्पतालों व क्वांरटीन सेंटरों का निरीक्षण कर कन्ट्रोल रूम को जानकारी उपलब्ध कराएंगे। डीएम के मुताबिक हॉटस्पॉट चंद्रशेखर आजाद कालोनी, दरोगा खेड़ा, सरोजनी नगर के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमर पाल सिंह को नोडल नियुक्त किया है। श्री सिंह को परसादी खेड़ा, नकिट तिरूपति विहार, दुर्गा मन्दिर की भी जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा अमर पाल सिंह कोविड अस्पताल डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान व पीजीआई की आवश्यक व्यवस्थाओं को भी देखेंगे।
शहर के पूर्वी अपर जिलाधिकारी केपी सिंह को कैंट के बाल्मिकी विहार की इलाके का नोडल अफसर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा श्री सिंह को लोकबंधु कोविड अस्पताल व नॉन कोविड सिविल अस्पताल के संचालन व व्यवस्थाओं को देखने के लिए नोडल नियुक्त किया गया है। जबकि महानगर निशातंगज गली नं.5 इलाके की जिम्मेदारी शहर के टीजी अपर जिलाधिकारी विश्व मोहन मिश्रा को दी गई है। इसके अलावा विश्व मोहन साढामऊ बीकेटी अस्पताल व इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं के लिए नोडल अफसर बनाए गए हैं। वहीं श्री मिश्रा जीसीआरसी बीकेटी की देखरेख के लिए भी नोडल अफसर नियुक्त किए गए हैं।
वहीं कैसरबाग के नया पश्चिम गांव (नजीराबाद रोड), सब्जी मंडी, करीम शाह की मस्जिद, चकमंडी व मौलवीगंज के लिए वित्त एवं राजस्व अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा को नोडल अफसर नियुक्त किया गया है। जबकि केजीएमयू, ऐरा मेडिकल कॉलेज व बलरामपुर अस्पताल के लिए भी वैभव मिश्र को नोडल अफसर बनाया गया है। इसके अलावा श्री मिश्रा बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय के नोडल अफसर बनाए गए हैं।
वहीं दुबग्गा स्थित चरक हास्पिटल तकिया, आजमबेग बारूदखाना व गोलागंज हॉटस्पॉट इलाकों के लिए नगर मजिस्ट्रेट सुशील प्रताप सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही डीएम ने बताया कि अपर जिला अधिकारी मनीष कुमार नाहर (भू.अ.) को रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में बनाए गए क्वांरटीन सेंटर के देखरेख व संचालन के लिए नोडल अफसर बनाया गया है।