लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। संक्रमण शहर के कई नए क्षेत्र में फैलता जा रहा है। चिनहट के निजामपुर मल्हौर में कोरोना के 10 नए मरीज सामने आए हैं। दो दिन पूर्व यहां के संक्रमित मरीजो के संपर्क में आये 13 लोगो की सैम्पलिंग कराई गई थी जिनमे 10 लोग में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं।
नए मरीज सामने आने से अब चिनहट में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 15 हो गयी है। जिसके बाद पूरे इलाके को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। वही निशातगंज के फातिमा हॉस्पिटल में 4 कर्मचारियों और हैदराबाद के मर्चेंट अपार्टमेंट में दो कोरोना के मरीज मिले थे, इसके बाद इन दोनों इलाको को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने इन संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
साथ ही इनके संपर्क में आने वालों को क्वॉरंटीन किया जा रहा है। इलाके को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए सैनिटाइज करवाया जा रहा है। वही अब राजधानी में हॉट स्पॉट इलाको की संख्या 11 पहुंच गई है। चिनहट में 15 नए मरीज सामने आने के बाद हॉटस्पॉट इलाके का DCP पूर्वी सोमेन वर्मा निरीक्षण करने पहुँचे। इलाके को लोगो से पुलिस अधिकारियों ने घरों में रहने की अपील करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील भी की।