आचार्य डॉ.अजय आनंद के अनुसार दिवाली से पहले धनतेरस का पर्व आता है. इस बार 25 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार है. धनतेरस पर कुछ खास चीजों की खरीददारी करना और किसी अच्छे काम की शुरुआत करना बहुत ही शुभ माना जाता है. धनतेरस पर मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा कर जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की जाती है. धनतेरस पर नई चीजें खरीदने की प्रथा है. इस दिन कई चीजों को बाजार से खरीदकर लाया जाता है और दिवाली के दिन उसकी पूजा की जाती है. हालांकि कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिसे धनतेरस के दिन खरीदना अशुभ माना जाता है. आइए जानते है धनतेरस के दिन किन चीजों को नहीं खरीदना चाहिए ताकि मां लक्ष्मी आपसे नाराज न हों
*लोहे की चीजें*
धनतेरस पर लोहे से बनी चीजों को नहीं खरीदना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन लोहे से बनी चीजें घर पर लाने पर अशुभ होता है. घर पर कई तरह की समस्याएं आने लगती है. परिवार के सदस्यों की परेशानियां बढ़ जाती हैं. इसलिए इस दिन लोहे का सामान खरीदने से बचें.
*कांच का सामान*
धनतेरस के दिन कांज का सामान भी नहीं खरीदना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन कांच का सामान खरीदकर घर पर लाने से बुरी घटनाएं घटती हैं. कांच का सामान लोगों की परेशानियां बढ़ा देता है ऐसे में इस दिन कांच का सामान न खरीदें ताकि लक्ष्मी मां आपसे खुश रहे.
*एल्युमिनियम का सामान*
लोहे के अलावा धनतेरस के दिन एल्युमिनियम का सामान भी नहीं खरीदना चाहिए. इसका संबंध भी राहु से होता है. मान्यता है कि एल्युमिनियम का सामान खरीदने से घर पर अशुभ छाया पड़ती है. परिवार के सदस्या किसी बुरी घटना के शइकार हो सकते हैं. लक्ष्मी मां भी रुष्ठ हो जाती हैं. ऐसे में इस तरह का सामान खरीदने से बचना चाहिए.
*काले रंग का कपड़ा*
धनतेरस के दिन काले रंग का कपड़ा खरीदना भी अशुभ माना जाता है. इस दिन काले रंग के कपड़े या आभूषण नहीं खरीदने चाहिए. काला रंग दुर्भाग्य का रंग माना जाता है. ऐसे में इस दिन शुभ दिन पर काले रंग से बचना चाहिए.
*तेल या तेल के उत्पाद न खरीदें*
धनतेरस के दिन तेल या तेल के उत्पादों जैसे घी, रिफाइंड ऑयल खरीदने से मना किया जाता है. धनतेरस पर दीए जलाने के लिए भी तेल और घी की जरूरत पड़ती है इसलिए ये चीजें पहले से ही खरीद कर रख लें. इस दिन इन चीजों को खरीदने से बचें.