लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित गोमती नदी में नर्सिंग छात्रा 20 वर्षीय शिवाली श्रीवास्तव का शव मिलने से सनसनी फैल गई। केजीएमयू में नर्सिंग की तैयारी कर रही छात्रा बीती देर रात से ही लापता थी। लेकिन आज हजरतगंज थाना क्षेत्र के गांधी सेतु के पास गोमती में उसका शव उतराता मिला है। बताते चलें कि नर्सिंग छात्रा का शव एप्रेन पहने गोमती नदी में मिला है। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गोताखोरों की मदद से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पूरे मामले में चौक और हजरतगंज पुलिस जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक नर्सिंग छात्रा शिवाली श्रीवास्तव पीजीआई के वृंदावन योजना की रहने वाली है। मृतिका ने अपने पिता से बीती रात में घर न जाकर केजीएमयू के होस्टल में रुकने की बात कही थी। आज शुक्रवार की सुबह पिता ने कई बार अपनी बेटी को फोन किया मगर उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया था। जिसके बाद ही नर्सिंग छात्रा ने चौक कोतवाली पहुंचकर पुलिस से संपर्क कर उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। सुबह परिजनों के गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद ही दोपहर में उसका शव गोमती में उताराता मिला, जिसकी शिनाख्त उसके परिजनों ने अपनी बेटी के रूप् में की।
वहीं इस पूरे मामले पर डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि आज सुबह परिजनों ने छात्रा के लापता होने की रिपोर्ट थाना चौक में दर्ज कराई थी। बीएससी नर्सिंग कर रही छात्रा घर नहीं पहुची इसका जिक्र एफआईआर में किया गया है। चौकी इंचार्ज, इंस्पेक्टर और एसीपी के साथ मैंने तमाम जगहों पर जाकर पूछताछ की है। छात्रा का शव नदी में मिला है परिजनों ने शिनाख्त कर ली है। शव को पीएम के लिये भेजा गया है। छात्रा घर से कब निकली? कहा गई? तमाम इन्वेस्टिगेशन का हिस्सा है, पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है।