लखीमपुर। कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप देश मे दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। 8 जून से सरकार द्वारा अनलॉक 1.0 भी शुरू हो रहा है ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग और जागरूकता की कमी होने पर देश को बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
इसी को देखते हुए लखीमपुर खीरी में सपा नेता रेहान खान ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मजदूरों और असहाय लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया। रेहान खान ने क्षेत्र के लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने का काम किया। उन्होंने लोगों को मास्क बांटे और उन्हें बताया कि कोई भी काम करते समय या बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं ताकि खुद को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचा सके। सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए रेहान खान ने छोटे बच्चों, महिलाओं बुजुर्गों असहाय लोगों को भोजन वितरित किया। साथ ही उन्होंने बताया की क्षेत्र के लोगों को भुखमरी और महामारी से बचाने के लिए वह दिन-रात प्रयासरत है।
सपा नेता रेहान खान ने लोगों को मास्क देने के साथ-साथ कपड़े भी मुहैया कराएं। हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान रेहान खान ने बताया कि लखीमपुर क्षेत्र में उनका यह कार्यक्रम लगातार जारी है और कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से बचाने के लिए वह और उनकी पूरी टीम क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के काम में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि वह और उनकी टीम गरीब मजदूरों और असहाय लोगों की मदद करने, उनको मास्क उपलब्ध कराने, भोजन उपलब्ध कराने एवं राशन वितरण के लिए सदैव तत्पर है।