नई दिल्ली। दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवालों के इलाज के फैसले को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पलट दिया है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एलजी साहब ने कोरोना महामारी के दौरान बहुत बड़ी समस्या पैदा कर दी है। वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एलजी के इस फैसले के लिए बीजेपी पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार शाम को ट्वीट कर कहा, ‘एलजी साहब के आदेश ने दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या और चुनौती पैदा कर दी है। देशभर से आने वाले लोगों के लिए कोरोना महामारी के दौरान इलाज का इंतजाम करना बड़ी चुनौती है। शायद भगवान की मर्जी है कि हम पूरे देश के लोगों की सेवा करें। हम सबके इलाज का इंतजाम करने की कोशिश करेंगे।’
अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के अधीन आने वाले सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में केवल दिल्ली वालों के इलाज की बात कही थी। सोमवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आप सरकार के इस फैसले को पलट दिया। इसके साथ ही उन्होंने आदेश दिया कि आईसीएमआर के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए और कोविड मामलों के नौ श्रेणियों के लिए जांच अनिवार्य की जाए।