नई दिल्ली। भारत नेपाल के सात जिलों के कुल 56 उच्च माध्यमिक विद्यालयों का पुनर्निर्माण करेगा। इसके लिए भारत ने 1.84 अरब रुपयों की मदद की घोषणा की है। नेपाल में भारतीय दूतावास और नेपाल के शिक्षा मंत्रालय के बीच इस मुद्दे पर सात समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए।
इसके तहत भारत गोरखा, नुवाकोट, धडिंग, दोलाखा, कवरेपालानचौक, रामिचाप और सिंधुपालचौक जिलों के 56 स्कूलों का पुनर्निर्माण कराएगा। 2015 के भूकंप में इन स्कूलों को जबर्दस्त नुकसान पहुंचा था। बता दें कि भारत इससे पहले भी नेपाल के कई स्कूलों का पुनर्निर्माण करवा चुका है।