अमरोहा। धनतेरस आज है। धनतेरस पर जिलेभर में बाजारों में रौनक छाई हुई है। घरों में सुख-शांति और समृद्धि के लिए लोगों ने विधिविधान से मां लक्ष्मी-कुबेर और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करेंगे। धनतेरस खरीदारी करना शुभ माना जाता है। कारोबार को लेकर व्यापारी उत्साहित दिख रहे हैं।दीपावली पर घरों में भी खरीदारी की तैयारी हो चुकी है। कोई शुभ दिन इलेक्ट्रानिक्स उपकरण अपने घर में लाएगा तो कोई बर्तन की खरीदारी करने के मूड में है। चांदी का सिक्का लेने वालों की तादात अधिक है। इलेक्ट्रानिक उपकरण खरीदने वालों ने गुरुवार को भी फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन लेने को बाजार का जायजा लिया। मनपसंद रंग के उपकरण लेने के लिए दुकानदारों के यहां बुकिंग भी करा दी गई है। इसके अलावा बाइक, स्कूटी और कार भी एडवांस बुकिंग हो चुकी है। टीवी एवं वाशिंग मशीन विक्रेता दिनेश कुमार ने बताया कि उनके पास गुरुवार को कई ऐसे ग्राहक आए जो उपकरण पसंद कर रख गए। अब वह धनतेरस वाले दिन घर लेकर जाएंगे। वहीं दो पहिया वाहनों के विक्रेता कमाल मंसूरी ने बताया कि धनतेरस के दिन बाइक और स्कूटी के लिए कई लोग एडवांस बुकिंग करा चुके हैं। जो कि धनतेरस वाले दिन इसे लेकर जाएंगे। उधर, सराफा बाजार में भी मां लक्ष्मी-कुबेर और भगवान गणेश की प्रतिमाएं लुभा रही हैं। आज धनतेरस पर करोड़ों रुपये के व्यापार की संभावना हैं। बाबा गंगानाथ मंदिर से पंडित आशुतोष त्रिवेदी ने बताया कि धनतेरस पर किसी सामान की खरीदारी शुभ मानी जाती है। लिहाजा शुभ मुहूर्त देखकर सामान खरीदें।
बाजारों में बढ़ी रौनक, दुकानदारों के भी चेहरे खिले
गजरौला। दीपावली पर्व की रौनक बाजारों में साफ नजर आ रही है। इस बार जमकर हो रही खरीदारी के कारण दुकानदारों के चेहरे भी खिले हुए हैं। वहीं धनतेरस की पूर्व संध्या पर बाजार गुलजार रहे।
यही वजह रही बृहस्पतिवार की पूर्व संध्या पर बाजारों में काफी भीड़ रही। चौपला, हसनपुर रोड, सुपर मार्केट, इंदिरा चौक, श्री राम मार्केट, बस्ती, रेलवे स्टेशन रोड आदि पर दीपावली के लिए खासतौर से दुकानें सजी हुई हैं। यहां एक से बढ़कर एक साज सज्जा का सामान और घरेलू उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। रंगबिरंगी झालरें, सीनरी, आर्टिफिशियल फूल मालाएं, पोस्टर, कलेंडर आदि खरीदने के लिए भीड़ भी उमड़ रही है। धनतेरस से पूर्व ही ग्राहकों का बाजार के प्रति रूझान देख दुकानदारों के भी चेहरे खिले हुए हैं। वहीं, शाम के समय बाजारों में भीड़ बढ़ गई। आलम यह रहा कि इंदिरा चौक पर चारों ओर जाम लगा हुआ था। यहां दुकानदारों ने सड़क से मिलाकर अपनी दुुकानें लगाई हुई हैं। इस कारण पार्किंग की समस्या भी खड़ी हो गई है। सामान खरीदने आने वाले ग्राहक अपने वाहन सड़क पर ही खड़े करके जा रहे हैं। इससे यातायात भी अवरुद्ध हो रहा है।