लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अंबेडकरनगर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉक्टर एसपी गौतम की मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण से मौत हो गई। उनका पांच दिन से लखनऊ के पीजीआई में इलाज चल रहा था। बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर 5 जून को उन्हें पीजीआई रेफर किया गया था। जांच के दौरान वे संक्रमित मिले थे। वे लंबे समय से शुगर व ब्लड प्रेशर से भी पीड़ित चल रहे थे।
सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया- महात्मा ज्योतिबा फुले सयुंक्त जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर एसपी गौतम की 4 जून की रात अचानक तबियत खराब होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था। जहां गंभीर हालत देखकर उन्हें पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर किया गया। मंगलवार को अचानक सीएमएस की तबियत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। जिला अस्पताल से पीजीआई भेजे जाने के पहले सीएमएस का कोरोना जांच का सैम्पल लिया गया था। जांच के बाद सीएमएस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।