नई दिल्ली। हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी आमतौर पर किसी मरीज के उपचार के दौरान इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों को कवर नहीं करती हैं। हालांकि, कोरोनावायरस के बाद इन पॉलिसी में बदलाव हुआ है। दरअसल, कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की संख्या लगातार बढ़ रही है।
दिल्ली स्थित इंश्योरेंस ब्रोकर चंदन डी एस ने कहा, “कोविड-19 के सामान्य उपचार के लागत पहले 50,000 से 1 लाख रुपए तक थी, जो अब बढ़कर 1 लाख से 2 लाख रुपए हो गई है। वहीं इसके उपचार में 6 से 7 लाख रुपए का खर्च आ रहा है और महंगे अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के उपचार में सिंगल-यूज्ड सामग्रियों का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है, जिन्हें अब नॉन-मेडिकल आइटम माना जा रहा है। इसी वजह से मेडिकल बीमा पॉलिसियों में इनका पेमेंट नहीं किया जा रहा।