नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 9996 केस सामने आए हैं और इसके साथ कुल केसों की संख्या बढ़कर 2 लाख 86 हजार 579 हो गई है। इस दौरान देश में 357 लोगों की जान चली गई। अब तक देश में 8102 लोगों की मौत हो गई है। कल से अब तक 5823 मरीज ठीक हुए हैं।
हालांकि, इस बीच राहत की खबर यह है कि अब एक्टिव केस से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 37 हजार 448 है, जबकि 1 लाख 41 हजार 29 लोग ठीक हो चुके हैं। एक अधिकारी ने बताया, ”इस तरह, अब तक 49.21 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कुल संक्रमितों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं।”
आईसीएमआर ने कहा है कि अब तक कुल 52 लाख 13 हजार 140 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इसमें से 1 लाख 51 हजार 808 टेस्ट पिछले 24 घंटों में किए गए हैं।
संक्रमण के कारण गुरुवार सुबह तक 357 लोगों की मौत हुई है जिनमें 149 महाराष्ट्र में, 79 दिल्ली में, 34 गुजरात में, 20 उत्तर प्रदेश में, 19 तमिलनाडु में, 17 पश्चिम बंगाल में, आठ तेलंगाना में, 7-7 मध्य प्रदेश और हरियाणा में, चार राजस्थान में, 3-3 मरीजों की मौत जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में, दो-दो की केरल और उत्तराखंड में, एक-एक मरीज मरीज की मौत आंध्र प्रदेश, बिहार तथा हिमाचल प्रदेश में हुई।