नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा रोजाना नए-नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। रविवार सुबह आए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,929 नए मामले सामने आए हैं और 311 मौतें हुई हैं। यह अब तक एक दिन में आए कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं। इससे एक दिन पहले 11,458 नए मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस के अब तक के कुल मामले 3,20,922 हो गए हैं, जिसमें से 1,49,348 सक्रिय मामले हैं और 1,62,379 ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा देश में अभी तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9195 हो गई है।
महाराष्ट्र 1,04,568 मामलों के साथ सभी राज्यों में सबसे पहले स्थान पर है। अभी तक 51392 सक्रिय मरीज हैं और 49346 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3830 हो गया है। दिल्ली में कोरोना के 38958 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 1271 लोगों की मौत हुई है।
तमिलनाडु में कोविड-19 से पीड़ित होने वालों की संख्या 42687 हो गई है। राज्य में 18881 सक्रिय मामले हैं और 23409 लोग ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु में 397 लोगों की मौत हुई है। एक समय काफी तेजी से बढ़ रहे गुजरात में कोरोना के मरीजों की संख्या में कुछ कमी आई है। अब ज्यादातर मरीज ठीक हो चुके हैं। कुल मरीजों की संख्या राज्य में 23038 पहुंच गई है, जबकि 1448 लोगों की मौत हुई है।