मुंबई । अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने PMC बैंक घोटाला मामले में दायर याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया था। यह फैसला पीड़ितों के लिए बेहद बुरी खबर थी। PMC खाताधारकों खुद के रुपयों के लिए दर-बदर भटक रहे हैं, लेकिन वे अपनी ही जमा का उपयोग नहीं कर पा रहे। आए दिन सरकार से उनके पक्ष में कदम उठाए जाने के लिए कहा जा रहा है, जहां शुक्रवार को भी पीड़ितों ने अंधेरी पूर्व(मुंबई) में एक PMC बैंक शाखा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मदद मांगी और लोग अपने साथ कई पर्चे भी ले कर आए थे। इन पर दवाइयों के पैसों से लेकर लोगों ने अपनी तमाम बातें लिख रखी है
पंजाब एंड महाराष्ट्र को-आपरेटिव (Punjab and Maharashtra Co-operative) बैंक में जबसे लोगों को गड़बड़ी के बारे में पता चला है और उसके बाद उनके खुद के पैसे निकलवाना भी मुश्किल हो गया तो कई मौतें इसके बाद हो चुकी है। लोग तनाव में आ गए हैं और बेहद परेशान हैं। बता दें कि 4355 करोड़ रुपये के पीएमसी घोटाले के प्रकाश में आने के बाद रिजर्व बैंक ने बैंक से एक सीमा से अधिक नकद निकासी पर रोक लगा दी है। खाताधारक छह माह की अवधि में बैंक से 40 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने पीएमसी बैंक से नकदी निकालने पर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से लगाई गई रोक हटाने की मांग कर रहे खाताधारकों की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। याचिकाकर्ता बेजोन कुमार मिश्रा की ओर से पेश हुए वकील शशांक सुधी ने कहा था कि पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी बैंक के 500 खाताधारकों की ओर से याचिका दायर की है जिसमें नकदी निकालने पर आरबीआई की ओर से लगाई रोक को हटाने का अनुरोध किया गया है। याचिका में केंद्र सरकार से बैंक खाताधारकों की मेहनत की कमाई की रक्षा करने का निर्देश देने की भी अपील की गई थी।